जब भी हम किसी वेबसाइट पर क्लिक करते हैं पीछे एक ऐसी तकनीक काम करती है जिसके बिना इंटरनेट नाम की चीज़ चल ही नहीं सकती इस टेक्नोलॉजी का नाम है DNS Domain Name System। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हमारी वेबसाइट अचानक खुलना बंद कर देती है या किसी जगह से ठीक चल रही है और कहीं से नहीं। ऐसे में हमें पता ही नहीं चलता कि दिक्कत कहाँ है होस्टिंग में, सर्वर में या DNS में यहीं काम आता है